रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Powder found in UP assembly was not explosive
Written By
Last Modified: लखनऊ , गुरुवार, 3 अगस्त 2017 (14:06 IST)

रिपोर्ट झूठी, यूपी विधानसभा में मिला पाउडर विस्फोटक नहीं

रिपोर्ट झूठी, यूपी विधानसभा में मिला पाउडर विस्फोटक नहीं - Powder found in UP assembly was not explosive
लखनऊ। गत माह उत्तर प्रदेश विधानसभा में खतरनाक विस्फोटक PETN मिलने से पूरे देश में सनसनी फैल गई थी। हकीकत में वह विस्फोटक था ही नहीं, यह खुलासा जांच में हुआ है। उल्लेखनीय है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने इसकी जांच एनआईए को सौंप दी थी। 
 
अब चूंकि पूरे मामले की हकीकत सामने आ गई है तो राज्य के डीजीपी सुलखानसिंह ने झूठी रिपोर्ट देने वाली स्टेट फॉरेंसिक लैब के डायरेक्टर एसबी उपाध्याय को निलंबित करने की सिफारिश कर दी है। एक जानकारी के मुताबिक आगरा की लैब में हुई जांच में खुलासा हुआ कि यूपी विधानसभा में मिला पाउडर विस्फोटक नहीं था।
 
विधानसभा में विस्फोटक मिलने की खबर से पूरे देश में सनसनी फैल गई थी। अब चूंकि रिपोर्ट गलत निकली है, ऐसे में सरकार की काफी किरकिरी हुई है। ऐसे में स्टेट फॉरेंसिक लैब के डायरेक्टर एसबी उपाध्याय पर गाज गिरना पक्का माना जा रहा है। हालांकि अभी सरकार ने इस संबंध में कोई फैसला नहीं किया है। 
ये भी पढ़ें
यमन में आत्मघाती हमला, पांच सैनिकों की मौत