बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Yemen suicide car bomb kills five soldiers
Written By
Last Modified: अदन , गुरुवार, 3 अगस्त 2017 (14:12 IST)

यमन में आत्मघाती हमला, पांच सैनिकों की मौत

Yemen
अदन। दक्षिणी यमन में दो आत्मघाती हमलावरों ने बुधवार को एक कार बम विस्फोट को अंजाम दिया जिसमें पांच सैनिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
 
अधिकारियों ने बताया कि यह आत्मघाती हमला शाबवा प्रांत में रेधोम जिले में एक सुरक्षा नाके पर किया गया, जिसमें दोनों हमलावर भी मारे गए। माना जा रहा है कि इनका संबंध अल कायदा संगठन से है। इस प्रांत में अल कायदा काफी सक्रिय है। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
नक्सलियों ने किया रेलकर्मी का अपहरण, रेल परिचालन बाधित