शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Maoists abduct railway employee
Written By
Last Modified: जमुई , गुरुवार, 3 अगस्त 2017 (14:24 IST)

नक्सलियों ने किया रेलकर्मी का अपहरण, रेल परिचालन बाधित

नक्सलियों ने किया रेलकर्मी का अपहरण, रेल परिचालन बाधित - Maoists abduct railway employee
जमुई। प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) माओवादियों के एकदिवसीय बिहार-झारखंड बंद के दौरान उग्रवादियों ने देर रात पटना-हावड़ा मुख्य रेलमार्ग पर एक रेलकर्मी का अपहरण कर रेल परिचालन को कई घंटों तक बाधित रखा।
 
राजकीय रेल पुलिस सूत्रों ने बताया कि झारखंड के पारसनाथ में कुछ दिन पूर्व मुठभेड़ में कई माआवादियों के मारे जाने के विरोध में नक्सलियों ने गुरुवार को पूर्वी बिहार और पूर्वोत्तर झारखंड बंद का आह्वान कर रखा है। इसी को लेकर माओवादियों के एक हथियारबंद दस्ते ने देर रात किऊल-झाझा खंड के जितेन्द्र हाल्ट पर धावा बोलकर वहां मौजूद गेटमैन विनोद कुमार को परिचालन रोकने को कहा।
  
सूत्रों ने बताया कि इसके बाद नक्सलियों ने रेलकर्मी का अपहरण कर लिया। हालांकि कुछ घंटे बाद माओवादियों ने रेलकर्मी को छोड़ दिया। घटना के कारण पटना-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस, पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस और हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस समेत कई एक्सप्रेस और सवारी गाड़ियां विभिन्न स्टशनों पर खड़ी रही। किऊल-झाझा खंड पर मध्य रात्रि से बाधित परिचालन गुरुवार सुबह ही सुचारु हो सका। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
SBI ने घटाई ब्याज दर, क्या बोले जेटली...