शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Posters against Amarsingh Yadav
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 अक्टूबर 2016 (12:35 IST)

सपा में नया बवाल, अमरसिंह को कुत्ता बताया...

Amarsingh Yadav
समाजवादी पार्टी में जारी विवाद थमने के बजाय रोज कुछ न कुछ नया बखेड़ा खड़ा हो जाता है। ताजा मामला एक पोस्टर का है, जिसमें सपा सांसद और महासचिव अमरसिंह को कुत्ता बताया गया है। इस पोस्टर को लगाने वाले अखिलेश समर्थक बताए जा रहे हैं। 
 
लखनऊ में लगा यह पोस्टर साबित करता है कि पार्टी की लड़ाई किस हद तक पहुंच गई है। इस पोस्टर में अमरसिंह को कुत्ते के रूप में चित्रित किया गया है साथ ही उस पर लिखा है कि मैं अमरसिंह हूं और मैं घर तोड़ने में माहिर हूं। पोस्टर में दो लोगों अनिल यादव मास्टर और विनीत कुमार कुशवाह के फोटो भी लगे हैं, जिनके सौजन्य से यह पोस्टर लगा है। 
 
उल्लेखनीय है कि अखिलेश और रामगोपाल यादव नहीं चाहते थे कि अमरसिंह की समाजवादी पार्टी में वापसी हो, लेकिन मुलायमसिंह यादव और शिवपाल यादव की वजह से उनकी पार्टी में वापसी हो गई और एक बार फिर उन्हें पार्टी महासचिव बनाया गया साथ ही उन्हें राज्यसभा भी भेजा गया। अखिलेश और उनके समर्थक यह भी मानते हैं कि समाजवादी पार्टी में जो विवाद चल रहा है, उसकी जड़ में अमरसिंह ही हैं। 
 
अमरसिंह भी यूं तो सपा में लौटने के बाद ज्यादा नहीं बोल रहे हैं, लेकिन वे इतना जरूर कह चुके हैं अखिलेश अभी बच्चे हैं और यादव परिवार के ही कुछ लोग उन्हें बरगला रहे हैं। अमर का इशारा रामगोपाल की तरफ था।   
 
ये भी पढ़ें
बीपी सिंह होंगे मध्यप्रदेश के नए मुख्‍य सचिव