शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Police questioned wrestler Sushil Kumar for 4 hours
Written By
Last Updated : मंगलवार, 25 मई 2021 (14:38 IST)

सागर हत्याकांड : पुलिस ने सुशील कुमार से 4 घंटे तक की पूछताछ

सागर हत्याकांड : पुलिस ने सुशील कुमार से 4 घंटे तक की पूछताछ - Police questioned wrestler Sushil Kumar for 4 hours
नई दिल्ली। ओलंपिक खेलों में 2 बार पदक विजेता रहे सुशील कुमार से दिल्ली पुलिस ने लगभग 4 घंटे पूछताछ की। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। कुमार को छत्रसाल स्टेडियम में हुई झड़प के मामले में गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक पहलवान की मौत हो गई थी। कुमार और उसके साथी अजय को दिल्ली के मुंडका क्षेत्र से रविवार को गिरफ्तार किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि वे कई कोणों से मामले की छानबीन कर रहे हैं। अधिकारी ने कहा, हम कुमार से घटनाक्रम जानने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे अपराध हुआ और वारदात के बाद वह कहां था।उन्होंने कहा, उससे साथियों और दोस्तों के बारे में भी पूछताछ की गई जिन्होंने उसे छिपने में मदद की। अपराध के दृश्य को पुनः निर्मित करने के लिए उसे घटनास्थल पर ले जाया जाएगा।

इससे पहले पुलिस ने कहा था कि घटना मॉडल टाउन स्थित एक संपत्ति को लेकर उपजे विवाद के कारण हुई थी।पुलिस ने बताया कि कुमार से आगे की पूछताछ में स्पष्ट होगा कि झगड़ा संपत्ति को लेकर उपजे विवाद के कारण हुआ था या नहीं।

पुलिस ने कहा, पहलवान सागर राणा और उसके दोस्तों सोनू और अमित कुमार पर किए गए हमले का कारण पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा। पुलिस ने घटना के उस वीडियो के बारे में बताने से इनकार कर दिया, जिसे बनाने के लिए कुमार ने अपने साथी से कहा था।(भाषा)