• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Police cuts chalan of lineman, light cuts in police station
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 अगस्त 2019 (19:37 IST)

पुलिस को महंगा पड़ा लाइनमैन का चालान, काट दी थाने की बिजली

पुलिस को महंगा पड़ा लाइनमैन का चालान, काट दी थाने की बिजली - Police cuts chalan of lineman, light cuts in police station
फिरोजाबाद। बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने पर पुलिस द्वारा 500 रुपए का चालान काटे जाने से नाराज विद्युत लाइनमैन ने थाने की बिजली काट दी जिससे कई घण्टे थाने में अंधेरा छाया रहा।
 
एसडीओ (विद्युत) रणवीर सिंह ने गुरुवार को बताया कि थाने पर कथित रूप से लाखों रुपये का बिजली बिल बकाया है। हालांकि, अधिकारियों से बातचीत होने के बाद बिजली चालू की गई।
 
सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम लाइनमैन श्रीनिवास दोपहिया वाहन से जा रहा था। रास्ते में थाना लाइनपार चौकी प्रभारी ने हेलमेट न पहनने के कारण उसका 500 रुपये का चालान काट दिया। यह बात लाइनमैन ने अपने अधिकारियों को बताई।
 
उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे लाइनमैन ने थाने की बिजली 6.66 लाख रुपए बकाया होने के कारण काट दी।
लाइनमैन का कहना है कि उसने बिजली एसडीओ के आदेश से काटी।
 
इस मामले की खबर सोशल मीडिया पर चलने लगी, जिसके बाद दोनों विभागों के अधिकारियों में वार्ता हुई और रात को थाने की बिजली चालू हो सकी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अर्थव्यवस्था पर पीएम मोदी से राहुल गांधी ने कही बड़ी बात