बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 526 teeth removed from Chennai boy’s mouth
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 अगस्त 2019 (09:38 IST)

दुनिया का पहला मामला, 7 साल के बच्चे के मुंह में 526 दांत, डॉक्टरों ने 5 घंटे सर्जरी कर निकाले

दुनिया का पहला मामला, 7 साल के बच्चे के मुंह में 526 दांत, डॉक्टरों ने 5 घंटे सर्जरी कर निकाले - 526 teeth removed from Chennai boy’s mouth
चेन्नई। यहां के एक अस्पताल में डॉक्टरों ने एक 7 साल के बच्चे के मुंह से 526 दांत निकाले। सविता डेंटल कॉलेज और अस्पताल में यह हैरान कर देने वाली सर्जरी की गई। डॉक्टरों के मुताबिक 'कम्पाउंड कम्पॉजिट ओनडोन्टओम' के एक दुर्लभ मामले से पीड़ित इस बच्चे को उसके दाहिने जबड़े में सूजन के साथ अस्पताल में लाया गया था।
 
अस्पताल में ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग के प्राध्यापक पी. सेंथिलनाथन के मुताबिक बच्चे के माता-पिता ने इस सूजन को सबसे पहले तब देखा जब वह 3 साल का था, लेकिन चूंकि यह तब उतनी ज्यादा नहीं थी इसलिए उन्होंने इस पर उतना ध्यान नहीं दिया और बच्चे ने भी इस बारे में कुछ नहीं बताया।
 
सूजन बढ़ने पर माता-पिता अपने बच्चे को अस्पताल में लेकर आए। लड़के के निचले दाहिने जबड़े के एक्स-रे और सीटी-स्कैन में कई सारे छोटे-छोटे अल्पविकसित दांत दिखाई दिए जिसके बाद डॉक्टरों ने सर्जरी करने का फैसला लिया। ऑपरेशन कर लड़के के मुंह से छोटे, मध्यम और बड़े आकार के कुल 526 दांत निकाले गए।
 
जबड़े से इन छोटे-छोटे दांतों को निकालने में डॉक्टरों को 5 घंटे का समय लगा। ओरल और मैक्सिलोफेशियल पैथलॉजी विभाग की प्रमुख और प्राध्यापक प्रतिभा रमणी के मुताबिक 'सर्जरी के तीन दिन बाद लड़का अभी सामान्य है। डॉक्टरों के मुताबिक यह दुनिया का पहला ऐसा मामला है, जिसमें किसी व्यक्ति के मुंह से इतने सारे छोटे-छोटे दांत निकाले गए हैं। (Photo courtesy : Twitter)
ये भी पढ़ें
तीन तलाक विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी, 19 सितंबर से होगा लागू