शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Free electricity in Delhi up to 200 units announces Arvind Kejriwal
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 अगस्त 2019 (12:54 IST)

‍दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी, 200 यूनिट तक अब बिजली फ्री

‍दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी, 200 यूनिट तक अब बिजली फ्री - Free electricity in Delhi up to 200 units announces Arvind Kejriwal
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने गुरुवार को घोषणा की कि 200 यूनिट तक बिजली की खपत खरने वाले लोगों को अब बिल नहीं भरना पड़ेगा। केजरीवाल के इस फैसले को विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा दांव माना जा रहा है।
 
इतना ही नहीं केजरीवाल ने कहा कि 201 से 400 यूनिट की खपत करने वालों को आधा बिल ‍भरना होगा। दिल्ली सरकार ने यह फैसला आज से ही लागू कर दिया है। 
 
मुख्‍यमंत्री ने कहा कि बिजली के क्षेत्र में गड़बड़ियों पर मार्च 2013 से आंदोलन शुरू किया था। तब 150 से 200 यूनिट का हजारों रुपए का बिल आता था। लोगों को परेशानी उठाना पड़ती थी। बिजली कंपनियों की भी हालत अच्छी नहीं थी। कहा जाता था कि पैसे नहीं चुकाए तो ब्लैक आउट हो जाएगा।
 
केजरीवाल ने कहा कि पहले हर साल बिजली के बिल बढ़ाए जाते थे। बिजली कटौती भी जमकर होती थी। इसके चलते लोगों को हर इनवर्टर और बैटरी खरीदने पड़ते थे।
ये भी पढ़ें
उन्नाव कांड, भाजपा ने विधायक कुलदीप सेंगर को पार्टी से निकाला