• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Plea against Rajinikanths Kaala Karikala
Written By
Last Updated :चेन्नई , शुक्रवार, 9 जून 2017 (08:10 IST)

मुश्किल में रजनीकांत की यह फिल्म, अदालत ने मांगा जवाब...

मुश्किल में रजनीकांत की यह फिल्म, अदालत ने मांगा जवाब... - Plea against Rajinikanths Kaala Karikala
चेन्नई। चेन्नई की एक अदालत ने गुरुवार को यहां सुपरस्टार रजनीकांत और अन्य से एक निर्माता की याचिका पर जवाब मांगा जिसमें दावा किया गया है कि अभिनेता की आगामी फिल्म ‘काला एट करिकाल’ का शीर्षक और कहानी उनकी है।
 
नगर के सहायक दीवानी न्यायाधीश आरकेपी तमिलरासी ने रजनीकांत, निर्देशक और फिल्म के निर्माता और साउथ इंडियन फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स को नोटिस जारी करके 15 जून तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा।
 
याचिकाकर्ता जीएसआर विनमीन क्रिएशंस के मालिक के राजशेखरन ने प्रतिवादियों को उनकी याचिका के निस्तारण तक ‘काला एट करिकालन’ का निर्माण करने से रोकने की मांग की। (भाषा)
ये भी पढ़ें
गोवा में दूसरी कक्षा की पुस्तक में अधूरा राष्ट्रगान : कांग्रेस