गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. pfi conspiracy case nia raids three places in kerala and karnataka
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022 (16:36 IST)

PFI साजिश मामला : NIA ने केरल व कर्नाटक में 3 जगहों पर मारे छापे

PFI साजिश मामला : NIA ने केरल व कर्नाटक में 3 जगहों पर मारे छापे - pfi conspiracy case nia raids three places in kerala and karnataka
चेन्नई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े आतंक फडिंग मामले में केरल के कोझिकोड जिले और कर्नाटक के कलबुरगी जिले में 3 स्थानों पर छापे मारे हैं।
 
एनआईए सूत्रों ने शुक्रवार को कहा कि यह मामला पीएफआई के कार्यकर्ताओं, सदस्यों और पदाधिकारियों द्वारा रची गई आपराधिक साजिश से संबंधित है ताकि विदेश तथा देश के विभिन्न भागों सहित केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक उत्तरप्रदेश और दिल्ली में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पैसा जुटाया जा सके।
 
यह भी पता चला कि आरोपी देशभर में विभिन्न स्थानों पर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रहे थे।
 
सूत्रों ने कहा कि यह मामला एनआईए ने स्वत: संज्ञान लेते हुए इस साल 13 अप्रैल को दर्ज किया और विस्तृत जांच के आधार पर कल छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान आपत्तिजनक सामग्री सहित डिजीटल उपकरण और विभिन्न दस्तावेज जब्त किए गए। इस मामले में आगे की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें
TRS का आधिकारिक नाम बदलकर अब BRS हुआ, निर्वाचन आयोग ने दी अनुमति