• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Official name of TRS changed to BRS
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022 (16:55 IST)

TRS का आधिकारिक नाम बदलकर अब BRS हुआ, निर्वाचन आयोग ने दी अनुमति

TRS का आधिकारिक नाम बदलकर अब BRS हुआ, निर्वाचन आयोग ने दी अनुमति - Official name of TRS changed to BRS
हैदराबाद। राष्ट्रीय राजनीति में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का औपचारिक आगाज करते हुए पार्टी प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का ध्वज फहराया। निर्वाचन आयोग ने टीआरएस के नए नाम बीआरएस को मंजूरी दे दी है। राव ने यहां पार्टी मुख्यालय पर बीआरएस का ध्वज फहराया।
 
इसके पहले उन्होंने टीआरएस का बीआरएस के रूप में नाम परिवर्तित करने से संबंधित दस्तावेज पर दस्तखत किए। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, लोकप्रिय अभिनेता प्रकाश राज और कई बीआरएस नेता इस मौके पर मौजूद थे।
 
राव को 'केसीआर' के रूप में भी जाना जाता है। राव को निर्वाचन आयोग की ओर से गुरुवार को जानकारी मिली कि टीआरएस के नए नाम बीआरएस को स्वीकृति दे दी गई है। तेलंगाना के बाहर चुनावी राजनीति में दखल बढ़ाने के लिए टीआरएस ने अक्टूबर में अपना नाम बदलकर बीआरएस कर लिया था। राव ने टीआरएस की स्थापना आंध्रप्रदेश से अलग होकर तेलंगाना राज्य के गठन की मांग को लेकर संघर्ष के लिए वर्ष 2001 में की थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
झाबुआ के भगोरिया से लेकर बिहार की पकडुआ शादी तक, क्‍या है इन रीति-रिवाजों का सच, जानकर हैरान रह जाएंगे आप