बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. People beats 2 line men for power cut in budaun
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 मई 2022 (13:10 IST)

यूपी के बदायूं में बिजली कटौती से लोग परेशान, बिजली कर्मचारियों की पिटाई की

PowerCrisis
बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के सहसवान इलाके में बिजली की बेतहाशा कटौती से नाराज स्थानीय लोगों ने रविवार को विद्युत लाइन में आई खराबी ठीक करने गए दो बिजली कर्मचारियों की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी।
 
उन्होंने बताया कि सहसवान नगर क्षेत्र के रहने वाले फुरकान हुसैन और नफीस अहमद बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी हैं। दोनों ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि रविवार सुबह वे हरना तकिया गांव में हाई टेंशन लाइन में आई खराबी की जांच कर रहे थे, तभी चंद्रपाल सिंह, जोगिंदर सिंह, रामचंद्र व मुजीब हुसैन नामक व्यक्ति लाठी-डंडे लेकर आए और बिजली कटौती को लेकर उनके साथ मारपीट की।
 
पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
 
गौरतलब है कि बदायूं जिले में बेतहाशा बिजली कटौती हो रही है, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। पिछले बृहस्पतिवार को बिसौली विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक आशुतोष मौर्य ने विद्युत उप केंद्र प्रभारी से मारपीट की थी। इस मामले में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।