• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. patidar protest in Surat
Written By
Last Updated :सूरत , बुधवार, 13 सितम्बर 2017 (10:00 IST)

सूरत में पाटीदारों का उग्र प्रदर्शन, दो बसें फूंकी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

patidar protest
सूरत। गुजरात में सूरत के पाटीदारों के दबदबे वाले इलाके में मंगलवार शाम अज्ञात प्रदर्शनकारियों ने दो बसें फूंक दीं। स्थिति नियंत्रित करने के‍ लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। 
 
पुलिस ने बताया कि नगर पुलिस ने हार्दिक पटेल के नेतृत्व वाली पाटीदार अनामत आंदोलन समिति से जुड़े कुछ लोगों को हिरासत में लिया था जिसके बाद यह घटना हुई।
 
सूरत के पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया। हीराबाग सर्किल में दो बसें फूंक दी गई। इलाके में अब स्थिति नियंत्रण में है। कंट्रोल रूम के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा।
 
वहीं, हार्दिक पटेल ने देर रात जारी एक विज्ञप्ति में दावा किया कि उनके संगठन ने पुलिस से शहर के पाटीदार बहुल इलाकों में किसी भी कार्यक्रम की इजाजत नहीं देने को कहा था। उन्होंने दावा कि प्रदर्शन शांतिपूर्वक था लेकिन पुलिस ने बेवजह लाठी चार्ज किया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रियों से की यह अपील...