गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. नेपाल नरेश पहुंचे पतंजलि योगपीठ, रामदेव और बालकृष्ण ने किया स्वागत
Written By निष्ठा पांडे
Last Updated : मंगलवार, 13 अप्रैल 2021 (23:47 IST)

नेपाल नरेश पहुंचे पतंजलि योगपीठ, रामदेव और बालकृष्ण ने किया स्वागत

Gyanendra Veerashah | नेपाल नरेश पहुंचे पतंजलि योगपीठ, रामदेव और बालकृष्ण ने किया स्वागत
हरिद्वार। हरिद्वार कुंभ में शाही स्नान के बाद नेपाल नरेश ज्ञानेन्द्र वीरशाह पतंजलि योगपीठ पधारे। यहां पहुंचने पर आचार्य बालकृष्ण व योग गुरु बाबा रामदेव व परमार्थ देव ने नेपाल नरेश का भव्य स्वागत शंखों की ध्वनि की बीच मंगलगीत गाकर किया।
यहां पर आचार्यकुलम् से पधारे छात्रों ने तिलक लगाकर नेपाल नरेश का स्वागत किया। आचार्य ने नेपाल नरेश के साथ आए हरिद्वार के लोकप्रिय महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि, भाजापा की तेजस्वी प्रवक्ता निरंजनी ज्योति, टिहरी की भाजपा सांसद मालाराज लक्ष्मी, बालकानंद का स्वागत पतंजलि परिसर में माला पहनाकर व पुष्पों की वर्षा करके किया गया।
ये भी पढ़ें
Ramadan 2021 : रमजान का पाक महीना शुरू, कोरोना के खात्मे के लिए मांगेंगे दुआ