गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Paragliding, painful death, accident, Coimbatore
Written By
Last Updated : सोमवार, 8 अगस्त 2016 (16:14 IST)

पैराग्लाइडिंग से गिरकर दर्दनाक मौत (वीडियो)

पैराग्लाइडिंग से गिरकर दर्दनाक मौत (वीडियो) - Paragliding, painful death, accident, Coimbatore
कोयंबटूर में  53 साल के एक व्यक्ति की पैराग्लाइडिंग करते समय मौत हो गई। यह हादसा पैराग्लाइंडिग के एक सामूहिक आयोजन के दौरान हुआ। 60 मीटर ऊंचाई से गिरकर इस व्यक्ति की मौत हो गई। कोयंबटूर के कुदसिया मैदान पर रविवार शाम इस कार्यक्रम का आयोजन था।
कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज के शताब्दी समारोह के मौके पर आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में 500 रुपए में पैराग्लाइडिंग कराई जा रही थी। यहां 12 साल से 60 साल तक के लोगों को पैराग्लाइडिंग कराई जा रही थी। 53 साल के बिजनेसमैन मल्लेश्वर राव भी इसका लुत्फ लेने चले आए।
 
मल्लेश्वर ने जैसे ही पैराग्लाइडिंग शुरू की, उसके एक मिनट बाद ही हादसा हो गया। करीबन 60 मीटर की ऊंचाई से गिरने से उनकी मौत हो गई। वीडियो में साफ दिखाई दिया कि वह पैराशूट की बेल्ट को पकड़कर लटके हुए हैं। काफी देर लटके रहने के बाद उनका हाथ छूट जाता है और वह सीधा जमीन पर आकर गिरते हैं। इतनी ऊंचाई से गिरने के कारण उनकी मौत हो गई।
 
बताया जा रहा है कि हादसे का कारण था पैराशूट का सेफ्टी बेल्ट का टूटना था,  खबरों के मुताबिक हादसे की वजह लापरवाही हो सकती है। पैराशूट टीम ने राव का बेल्ट ठीक से नहीं बांधा। पुलिस ने मामले में आयोजक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। 
अगले पन्ने पर, देखें वीडियो...
 
 
 

(सौजन्य : यूट्‍यूब)