• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. order of hoisting of national flag on govt buildings in jammu and kashmir
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 मार्च 2021 (13:18 IST)

जम्मू-कश्मीर : सरकारी दफ्तरों में 15 दिन के अंदर तिरंगा फहराने का आदेश

Jammu and Kashmir
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यहां के सभी सरकारी कार्यालयों में तिरंगा झंडा फहराने के आदेश दिए हैं।
सरकारी दफ्तरों में अगले 15 दिनों में यह झंडे फहरा देने को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। इस बाबत संभागीय आयुक्त कार्यालय जम्मू ने सभी उपायुक्तों और विभागाध्यक्षों को अगले 15 दिनों के भीतर सभी सरकारी कार्यालयों में झंड़ा फहराने को कहा है।
  
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आयुक्तों, जिला अधिकारियों और पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक की थी।
बैठक में राज्य के 20 जिलों के सरकारी इमारतों और कार्यालयों पर झंडा फहराने का निर्देस जारी किया है साथ ही इसका सख्ती से पालन हो यह भी सुनिश्चित करने को कहा है।
ये भी पढ़ें
CoronaVirus World : दुनियाभर में 12.71 करोड़ लोग कोरोना की गिरफ्त में, 27.84 लाख से अधिक की हुई मौत