UP में 1 लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया में एक रुपए लाख का इनामी बदमाश हरीश पासवान पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। उस पर संगीन अपराधों के तहत 30 मामले दर्ज हैं। उस पर हाल ही में बलिया के बैरिया क्षेत्र में पूर्व जिला पंचायत सदस्य जलेश्वर सिंह की हत्या में भी शामिल होने का आरोप था।
खबरों के अनुसार, इनामी बदमाश हरीश के खिलाफ पहला मुकदमा 2004 में दर्ज किया गया था। वह मुकदमा लूट का था। आरोप है कि सात जुलाई को हरीश ने अपने साथियों के साथ मिलकर नगर पंचायत बैरिया पश्चिम टोला के रहने वाले जलेश्वर सिंह उर्फ बलवीर सिंह की हत्या कर दी थी और वह तभी से फरार चल रहा था।
पुलिस के मुताबिक हरीश पासवान अंतरराज्यीय बदमाश है। उसके खिलाफ हत्या के कई मुकदमे दर्ज हैं। अपराधी हरीश के खिलाफ कल रात में ही एक लाख रुपए का इनाम घोषित हुआ था। पासवान की तलाश में पुलिस और एसटीएफ जुलाई में पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या के बाद से ही लगी हुई थी।