• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. On the orders of IAS Tina Dabi, bulldozers were fired at shelters of Hindu refugees in Jaisalmer
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 मई 2023 (16:02 IST)

IAS टीना डाबी के आदेश पर जैसलमेर में हिन्दू शरणार्थियों के आसियानों पर चला बुलडोजर

Pakistani Hindu
Jaisalmer Collector IAS Tina Dabi News: हमेशा सुर्खियों में रहने वाली आईएएस अधिकारी एवं जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी के आदेश पर बवाल मचा हुआ है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान से आए हिन्दू शरणार्थियों के आसियानों पर बुलडोजर चलवा दिया। इससे पहले जोधपुर जिले में भी हिन्दू शरणार्थियों के आवासों को उजाड़ दिया गया था। 
 
एक जानकारी के अनुसार 50 से ज्यादा कच्चे मकानों पर कलेक्टर के आदेश पर बुलडोजर चला दिया गया। इस बीच, बेघर हुए पाकिस्तानी हिन्दू कलेक्टर ऑफिस के बाहर ही धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि जब तक उनका पुनर्वास नहीं किया जाता, वे अपना धरना जारी रखेंगे। 
 
बुलडोजर की कार्रवाई से विस्थापित हुए शरणार्थियों का आरोप है कि महिलाओं के खिलाफ फोर्स का इस्तेमाल किया गया। इस दौरान कुछ महिलाओं को चोटें भी आई हैं। इसके साथ ही उनके घरों को आग के हवाले कर दिया गया। इन परिवारों की संख्या 28 बताई जा रही है। 
 
इस कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। इंडिया सपोर्ट नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया- राजस्थान के जैसलमेर में IAS टीना डाबी के आदेश पर पाकिस्तानी हिंदुओं के घरों पर बुलडोजर चला। डीएम के आदेश पर कच्चे-पक्के आशियानों को तोड़ दिया गया है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के तहत इन लोगों को बेघर कर दिया गया। 
 
मुकेश शर्मा राष्ट्रवादी ने लिखा- बेहद ही शर्मनाक फैसला गहलोत सरकार द्वारा लिया गया। जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी के आदेश के बाद UIT सहायक अभियंता की अगुवाई में पाकिस्तानी हिंदुओं के घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। क्या हिन्दू होने की सजा मिली हैं इन परिवारों को... कहां सो गए वो सेक्युलर… 
 
इसी तरह रोहित गंगवाल ने लिखा- गहलोत सरकार के इशारे पर जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी ने छीना पाकिस्तान में क्रूरता झेल कर आए हिन्दुओं का घर। क्या इस पर कुछ बोलेंगे चुनावी हिन्दू राहुल गांधी और प्रियंका गांधी?
Edited by: Vrijendra Singh Jhala