• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Ola driver 'molesting' Belgian woman
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 8 मई 2016 (10:36 IST)

दिल्ली में कैब चालक ने की बेल्जियम की महिला से छेड़छाड़

Belgian woman
नई दिल्ली। शनिवार रात दक्षिण दिल्ली के सीआर पार्क में बेल्जियम मूल की 23 वर्षीय एक युवती के साथ ओला कैब चालक ने कथित तौर पर छेड़छाड़ की।
 
पुलिस को दी शिकायत में युवती ने कहा है कि उसने गुड़गांव से ओला कैब बुक करवाई थी और सफर के दौरान कैब चालक ने कथित तौर पर उसे चूमने की कोशिश की। पुलिस ने कहा कि दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के सीआर पार्क क्षेत्र में कैब से बाहर निकलने के बाद युवती ने रात लगभग 10 बजे पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।
 
डीसीपी (दक्षिण-पूर्व) एमएस रंधावा ने कहा कि हमें सीआर पार्क पुलिस चौकी में एक शिकायत मिली है और इसकी जांच की जा रही है।
 
पुलिस ने कहा कि कैब चालक महिला को सीआर पार्क के पास छोड़ने के बाद वहां से चला गया था और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। चालक की पहचान के लिए बुकिंग संबंधी जानकारी खंगाली जा रही है और इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज हो सकती है।
 
यह सुनिश्चित किया जाना अभी बाकी है कि यह युवती एक पर्यटक है या फिर कुछ समय से भारत में रह रही है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
सोना 2 साल के उच्चतम स्तर पर, चांदी में गिरावट