• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold touches 2 yrs high
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 8 मई 2016 (13:29 IST)

सोना 2 साल के उच्चतम स्तर पर, चांदी में गिरावट

सोना 2 साल के उच्चतम स्तर पर, चांदी में गिरावट - Gold touches 2 yrs high
नई दिल्ली। विदेशों से सकारात्मक संकेत लेते हुए और चालू शादी-विवाह के मौसम की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली के कारण बीते सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 2 वर्ष के उच्चतम स्तर 30,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा। इसके विपरीत औद्योगिक इकाइयों के कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमत गिरावट दर्शाती बंद हुई।
 
सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि अमेरिकी रोजगार की धीमी विकास दर ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि की संभावना को घटा दिया है जिससे वहां बहुमूल्य धातुओं की मांग बढ़ गई है। इस रिपोर्ट के आने के बाद सप्ताह के दौरान सोने की कीमतों में भारी तेजी आई जिससे कारोबारी धारणा में तेजी देखने को मिली।
 
घरेलू बाजार में कीमतों के रुख को निर्धारित करने वाले बाजार न्यूयॉर्क में सोना तेजी के साथ सप्ताहांत में 1,287.70 डॉलर प्रति औंस और चांदी तेजी दर्शाती 17.44 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।
 
इसके अलावा चालू शादी-विवाह के मौसम की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण विक्रेताओं की लिवाली में आई तेजी के कारण बहुमूल्य धातुओं की कीमतों की तेजी को समर्थन प्राप्त हुआ।
 
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की सप्ताह के दौरान कमजोर शुरुआत हुई और आगे और गिरावट दर्शाती 30,100 रुपए और 29,950 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। 
 
चालू शादी-विवाह के मौसम की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से बाद में इसमें तेजी लौटी और सप्ताहांत में 50-50 रुपए की तेजी दर्शाती क्रमश: 30,350 रुपए और 30,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। यह स्तर 10 मई, 2014 को देखने को मिला था। हालांकि छिटपुट सौदों के बीच सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव के बाद गिन्नी की कीमत 23,300 रुपए प्रति 8 ग्राम के पूर्वस्तर पर ही बंद हुई। 
 
दूसरी ओर चांदी तैयार के भाव 300 रुपए की गिरावट के साथ 41,550 रुपए प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 165 रुपए की गिरावट के साथ 41,730 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए। हालांकि उच्च स्तर पर चांदी सिक्कों के भाव को प्रतिरोध का सामना करना पड़ा और 1,000 रुपए की गिरावट के साथ लिवाल 69,000 रुपए और बिकवाल 70,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुए। (भाषा)