• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Normal life affected due to heavy rains in Kerala
Last Updated :तिरुवनंतपुरम , मंगलवार, 27 मई 2025 (16:41 IST)

केरल में भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित, कई ट्रेनें देरी से चल रहीं

Normal life affected due to heavy rains in Kerala
heavy rain in kerala: केरल में लगातार हो रही बारिश (heavy rain in kerala:) के कारण मंगलवार को जनजीवन प्रभावित रहा। राज्य में कई जगहों पर ट्रेनें (Trains) देरी से चल रही हैं, निचले इलाकों में जलजमाव हो गया है और कस्बों एवं गांवों में यातायात बाधित हो रहा है। उत्तरी जिलों में पेड़ों के रेलवे लाइन पर गिरने के कारण कल रात से ही स्थिति चिंताजनक है।
 
अधिकारियों ने बताया कि कोझिकोड-आरीकोड मार्ग पर एक विशाल पेड़ उखड़ने की वजह से टूटा बिजली का तार रेलवे लाइन पर गिर गया। अधिकारियों को रेलवे लाइन से तार को हटाने और मार्ग पर ट्रेन का सामान्य यातायात बहाल करने में कुछ घंटे लगे। रेलवे सूत्रों के अनुसार तिरुवनंतपुरम जाने वाली वंदे भारत और परशुराम एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
 
नदियों में जलस्तर लगातार बढ़ रहा : नदियों में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और वायनाड जिले के उत्तरी हिस्से में निचले इलाकों में स्थित कई मकानों में पानी भर गया है। वायनाड में पिछले कई दिन से भारी बारिश हो रही है। जलमग्न हुए कई इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के लिए नौका का इस्तेमाल करते देखा जा सकता है।ALSO READ: केरल पहुंचा Monsoon, 2009 के बाद भारतीय मुख्य भूमि पर हुआ सबसे जल्दी आगमन
 
अधिकारियों ने बताया कि सैकड़ों लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है और इनमें दूरदराज के आदिवासी इलाकों में रहने वाले लोग भी शामिल हैं। एर्नाकुलम जिले के ऊंचाई वाले इलाकों, खासकर कोठामंगलम इलाके से मकानों के क्षतिग्रस्त होने और फसलों के नुकसान की सूचना है। तिरुवनंतपुरम के पास ऊंचाई वाले इलाके कल्लर में पहाड़ियों से सड़कों पर गिरे बड़े-बड़े पत्थरों ने कुछ समय के लिए यातायात को बाधित किया। उत्तरी जिले कन्नूर में भी ऐसा ही हाल देखने को मिल रहा है और वहां से भी भूस्खलन और निचले इलाकों में जलभराव की घटनाओं की खबर है।
 
राज्यभर में करीब 607 मकानों को नुकसान पहुंचा : इस बीच राजस्व मंत्री के राजन ने यहां बताया कि भारी बारिश के कारण राज्यभर में करीब 607 मकानों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि इनमें से 21 मकान पूरी तरह से नष्ट हो गए। घरों की बिजली आपूर्ति बाधित होने से कई जगहों पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। समाचार चैनलों में दिखाया गया कि महिलाओं सहित लोगों ने पथनमथिट्टा जिले में केरल राज्य विद्युत बोर्ड (केएसईबी) के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया।ALSO READ: Weather Update: बंगाल की खाड़ी में पहुंचा मानसून, कब आएगा केरल, कैसी रहेगी चाल?
 
इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलपुझा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम, मलप्पुरम, कोझीकोड, कन्नूर और कासरगोड में भारी बारिश का अनुमान जताते हुए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया। ऑरेंज अलर्ट का मतलब 11 से 20 सेंटीमीटर तक भारी बारिश होना है। आईएमडी ने कहा कि इन जिलों में एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश होने और 50 किमी प्रति घंटा की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
हाइवे पर सेक्‍स कांड के बाद अंडरग्राउंड हुए BJP के धाकड़ नेता, साथ दिखने वाली महिला की फर्जी तस्‍वीरें हो रहीं वायरल