• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. tejashwi yadav becomes father second time, blessed with little boy
Last Modified: मंगलवार, 27 मई 2025 (12:33 IST)

दूसरी बार पिता बने तेजस्वी यादव, शेयर की बच्चे की तस्वीर

tejashwi yadav
Tejashwi Yadav news in hindi : राजद नेता तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री मंगलवार को दूसरी बार माता-पिता बने। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए यह खबर साझा की। उन्होंने बच्चे की एक तस्वीर भी साझा की।
 
बच्चे का जन्म कोलकाता के एक निजी अस्पताल में हुआ, जहां राजश्री पिछले कुछ दिनों से भर्ती थीं। उनकी एक बेटी भी है। तेजस्वी और राजश्री यादव मार्च 2023 में पहली बार माता-पिता बने थे।
 
यादव ने एक्स पर लिखा, सुप्रभात! इंतजार आखिरकार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न महसूस कर रहा हूं। जय हनुमान!
तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने अपने भाई को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, 'आज हमारे परिवार के घर - आंगन में नए नन्हे सदस्य बाल गोपाल जूनियर तेजस्वी पधारे हैं .. प्रिय भाभी राजश्री - भाई तेजस्वी, लाडली कात्यायनी के साथ-साथ हमारे पूरे परिवार व समस्त राष्ट्रीय जनता दल परिवार को हार्दिक बधाई।

उन्होंने कहा कि हमारे परिवार में यूं ही खुशियां आती रहें और माता एवं पिता का आंगन किलकारियों से सराबोर रहे .. माता-पिता को विशेष बधाई।
edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
LIVE: गांधीनगर में बोले पीएम मोदी, सिंदूरी सागर की गर्जना दिख रही है, आतंकवाद के कांटे को निकालकर रहेंगे