मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Noida Post Mortem House Viral Video
Last Updated :नोएडा , गुरुवार, 22 अगस्त 2024 (17:19 IST)

लाशों के बीच अय्याशी, नोएडा के पोस्टमार्टम हाउस में सफाईकर्मी और महिला के बीच गंदा काम, वीडियो वायरल

noida post mortem house video viral dirty act among dead bodies cleaning worker noida post mortem house
Noida Post Mortem House Viral Video : उत्तरप्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में स्थित एक ‘पोस्टमार्टम हाउस’ के अंदर सफाईकर्मी और एक महिला के बीच प्रेम-प्रसंग का विचित्र मामला सामने आया है। इस प्रेम प्रसंग का एक 6.17 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर बुधवार से वायरल हो रहा है जिस पर लोग तरह-तरह की टिप्प्णी कर रहे हैं।
 
यह मामला नोएडा के सेक्टर 94 में स्थित पोस्टमार्टम हाउस का है जहां पर मौत के कारण का पता लगाने के लिए लोगों के शवों का पोस्टमार्टम किया जाता है।
 
यहां पर अस्पताल की तरफ से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का दावा किया जाता है क्योंकि कई पोस्टमार्टम काफी संवेदनशील प्रकृति के होते हैं और शवों के साथ की गई छेड़छाड़ से आरोपी बच सकते हैं।
 
इसके बावजूद यहां पर कार्यरत सफाईकर्मी एक बाहर की महिला को प्यार करने के लिए पोस्टमार्टम हाउस में बुलाता है। वायरल वीडियो में वह महिला के साथ जमीन पर बिछी चादर पर आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहा है। सफाईकर्मी महिला से जोर जबरदस्ती करता भी दिखाई दे रहा है।
 
इस बाबत पूछने पर पोस्टमार्टम हाउस के नोडल अधिकारी और गौतमबुद्ध नगर के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (डिप्टी सीएमओ) डॉक्टर जयेश लाल ने कहा कि अभी तक उन्हें कोई वीडियो प्राप्त नहीं हुआ और ना ही किसी ने शिकायत की है।
 
उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने के बाद इस मामले की जांच कराई जाएगी और संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षा के मद्देनजर दो सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोई महिला कर्मचारी पोस्टमार्टम हाउस में तैनात नहीं है। इनपुट भाषा
ये भी पढ़ें
kolkata Doctor Case : AIIMS चिकित्सकों ने खत्‍म की हड़ताल, Supreme Court ने की थी अपील