गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. noida iron pillar falls during fashion show model killed another injured
Written By हिमा अग्रवाल
Last Modified: रविवार, 11 जून 2023 (23:44 IST)

फैशन शो में रैंप वॉक के दौरान हादसा, 1 मॉडल की मौत, 1 की हालत गंभीर

फैशन शो में रैंप वॉक के दौरान हादसा, 1 मॉडल की मौत, 1 की हालत गंभीर - noida iron pillar falls during fashion show model killed another injured
उत्तरप्रदेश के नोएडा जिले में फैशन शो के दौरान लाइटिंग के लिए लगाया खंभा स्टेज पर गिरने से हादसा हो गया। लाइटिंग खंभा गिरने से स्टेज पर रैंप वॉक कर रहे मॉडल चपेट में आ गए। इसमें एक मॉडल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे घायल मॉडल को उपचार के लिए हास्पिटल मैं भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फैशन शो संचालक व लाइटिंग के ठेकेदार समेत 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।  
 
नोएडा के सेक्टर 20 के फिल्म सिटी 16A क्षेत्र के लक्ष्मी स्टूडियो में 'ऑल इंडिया रनवे' नाम से एक फैशन शो आयोजित हो रहा था। जिसमें अपना अपना भाग्य अजमाने के लिए दूर-दराज से मॉडल प्रतिभाग आए थे।

फैशन शो के दौरान अचानक से  ‘लाइटिंग की ट्रस्ट' (लोहे की जाली नुमा खंभा) मंच पर जलवा बिखेर रहे मॉडल के ऊपर गिर गया। इसके चलते मंच पर मौजूद दो मॉडल खंभे की चपेट में आ गए।

खंभा गिरते ही शो में हड़कंप मच गया, आनन-फानन में दोनों मॉडल को कैलाशी अस्पताल लाया गया, जहाँ 24 वर्षीय वंशिका चोपड़ा को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृत वंशिका की पहचान दिव्यांश फ्लोरा, गौर सिटी-2 रूप में हुई है। घायल मॉडल बॉबी राज की हालत गंभीर बनी हुई है और वह गोपाल पुरा, ग्वालियर रोड, आगरा का रहने वाला है। पुलिस ने वंशिका का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अपनी जांच शुरू कर दी है। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Cyclone Biparjoy : गुजरात में बिपरजॉय तूफान का दिखने लगा असर, IMD ने किया अलर्ट- अभी और रौद्र रूप लेगा चक्रवात