गुरुवार, 4 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. online gaming conversion case ghaziabad police arrest mastermind shahnawaz from maharashtra
Written By
Last Modified: रविवार, 11 जून 2023 (23:22 IST)

Ghaziabad Conversion Case : महाराष्ट्र से गिरफ्तार हुआ आरोपी बद्दो, बच्चों को बना रहा था 5 वक्त का नमाजी

Ghaziabad Conversion Case : महाराष्ट्र से गिरफ्तार हुआ आरोपी बद्दो, बच्चों को बना रहा था 5 वक्त का नमाजी - online gaming conversion case ghaziabad police arrest mastermind shahnawaz from maharashtra
ठाणे (महाराष्ट्र)। ऑनलाइन गेमिंग ऐप के माध्यम से बच्चों/युवाओं का धर्म परिवर्तन करवाने वाला कथित रैकेट चलाने के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस के वांछित व मामले में मुख्य आरोपी शाहनवाज खान उर्फ बद्दो को महाराष्ट्र के रायगड जिले से गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी खान को अलीबाग कस्बे से गिरफ्तार किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र के ठाणे जिले के देवरीपाड़ा का रहने वाला आरोपी बद्दो शैंपू बनाने का काम करता है। 

बद्दो पर आरोप है कि उसने राजनगर में रहने वाले नाबालिग बच्चे का ऑनलाइन गेमिंग के जरिए इस तरह से ब्रेनवॉश किया गया कि वह चोरी-छिपे मस्जिद जाकर नमाज पढ़ने लगा था।
 
अधिकारियों ने बताया कि गाजियाबाद पुलिस महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मुम्ब्रा कस्बे के रहने वाले खान को तलाश रही थी। विस्तृत जानकारी देने से इंकार करते हुए उन्होंने बताया कि खान को पूछताछ के लिए मुम्ब्रा ले जाया जा रहा है।
 
गौरतलब है कि खान और गाजियाबाद के एक मस्जिद के इमाम के खिलाफ एक तहरीर के आधार पर उत्तर प्रदेश गैरकानूनी धर्म परिवर्तन प्रतिषेध कानून में मामला दर्ज है।
 
पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद के एक व्यक्ति ने पिछले महीने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया था कि इमाम और बद्दों ने हाल ही में 12वीं की परीक्षा पास करने वाले उनके बेटे का गैरकानूनी तरीके से इस्लाम में धर्म परिवर्तन कराया है। भाषा  Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
फैशन शो में रैंप वॉक के दौरान हादसा, 1 मॉडल की मौत, 1 की हालत गंभीर