शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. No physical movement of files required during darbar move as J&K administration goes digital
Written By
Last Modified: रविवार, 13 जून 2021 (19:31 IST)

कम खर्च में दरबार मूव, हुई करोड़ों रुपयों की बचत

कम खर्च में दरबार मूव, हुई करोड़ों रुपयों की बचत - No physical movement of files required during darbar move as J&K administration goes digital
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सर्दी और गर्मी के साथ राजधानी बदलती है, लेकिन यह पहले की तरह खर्चीला नहीं होगा। इस साल न तो लाखों फाइलों को जम्मू से श्रीनगर और श्रीनगर से जम्मू ले जाने की आवश्यता होगी और न ही इनके रखरखाव की कोई टेंशन रह जाएगी।

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 3.50 लाख फाइलों के 2 करोड़ से अधिक पन्नों को डिजिटाइज करके 'ई-ऑफिस' प्रॉजेक्ट को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। लाखों फाइलों को हर 6 महीने बाद जम्मू से श्रीनगर और फिर श्रीनगर से जम्मू लाना पड़ता था। इससे रुपयों की बचत भी हुई।
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर के सांबा में खेत में मोर्टार का गोला बरामद, निष्क्रिय किया