शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mortar shell found in a field in Jammu and Kashmir's Samba
Written By
Last Modified: रविवार, 13 जून 2021 (19:33 IST)

जम्मू-कश्मीर के सांबा में खेत में मोर्टार का गोला बरामद, निष्क्रिय किया

Jammu and Kashmir
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में रविवार को खेत में मोर्टार का गोला बरामद किया गया, जिसके बाद विशेषज्ञों की मदद से उसे सही समय पर निष्क्रिय कर दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के बंगलार-पंगडोर इलाके में कुछ ग्रामीणों ने मोर्टार का एक गोला देखा, जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को दी।

उन्होंने कहा कि खेत में मोर्टार होने की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते को तुरंत मौके पर भेजा गया और एक नियंत्रित विस्फोट के जरिए उसे समय पर नष्ट कर दिया गया।(भाषा)
फाइल फोटो 
ये भी पढ़ें
दिल्ली में 15 जून से मिल सकती है रूसी कोरोना वैक्सीन Sputnik V