बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. train
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 सितम्बर 2021 (09:15 IST)

ट्रेन में चड्डी-गंजी में दिखे नीतीश के विधायक, आपत्ति पर यात्रियों को धमकाया

ट्रेन में चड्डी-गंजी में दिखे नीतीश के विधायक, आपत्ति पर यात्रियों को धमकाया | train
पटना। नीतीश कुमार के एक विधायक ट्रेन में चड्डी-गंजी में घूम रहे थे। जब यात्रियों ने टोका तो विधायक ने देख लेने व गोली मारने की धमकी दे दी।

 
खबरों के अनुसार जदयू) के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनकी चड्डी-गंजी में घूमते हुए एक तस्वीर वायरल हो रही है। जब सहयात्री ने उनकी इस हरकत पर आपत्ति जताई तो विधायक ने उन्हें देख लेने और गोली मारने की धमकी दी और गाली-गलौज भी की। इसी बीच मौके पर पहुंचे टीटीई ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करवाया, वहीं सहयात्री ने आरपीएफ से विधायक की शिकायत की। इसपर आरपीएफ ने उनका कोच बदल दिया।
ये भी पढ़ें
काम के अधिकार को लेकर तालिबान के खिलाफ सड़कों पर उतरीं अफगान महिलाएं