सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Night curfew in Maharashtra from 22 Dec.
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 दिसंबर 2020 (20:13 IST)

Corona की नई स्‍ट्रेन के खतरे को देख महाराष्‍ट्र सरकार अलर्ट, कल से शहरी इलाकों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान

Maharashtra
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने ब्रिटेन में कोरोना वायरस के एक नए प्रकार (स्ट्रेन) के फैलने की बढ़ती आशंकाओं के बीच एहतियाती कदम उठाते हुए राज्य के नगर निगम क्षेत्रों में 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने की सोमवार को घोषणा की।
 
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यहां ब्रिटेन में सामने आई स्थिति के मद्देनजर एक बैठक की। इसमें कहा गया है कि बैठक में एहतियाती कदम के रूप में नगर निगम क्षेत्रों में 22 दिसम्बर से 5 जनवरी तक रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाए जाने का फैसला किया गया।
 
बयान में कहा गया है कि यूरोपीय और पश्चिम एशियाई देशों से राज्य के हवाई अड्डों पर पहुंचने वाले लोगों को 14 दिनों के लिए संस्थागत पृथक-वास में भेजने का भी फैसला किया गया। इसमें कहा गया है कि अन्य देशों से महाराष्ट्र आने वाले यात्रियों को घरों में क्वारंटीन में रहना होगा।
 
महाराष्ट्र में कर्फ्यू लगाने का फैसला मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई एक बैठक के बाद लिया गया है। हालांकि रविवार को ही ठाकरे ने कहा ‍था कि राज्य में रात्रि कर्फ्यू या फिर लॉकडाउन लागू नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि कई लोगों ने कोरोना के प्रसार को कम करने के लिए नाइट कर्फ्यू लगाने की सलाह दी है, लेकिन मेरी समझ में इसकी आवश्यकता नहीं है।
ये भी पढ़ें
'बाबा का ढाबा' के कांता प्रसाद की बदली किस्मत, VIP रेस्टोरेंट के बने मालिक