अपनी ही नवजात बच्ची को 12 हजार में बेचा
केन्द्रपाड़ा। असम के केन्द्रपाड़ा जिले में एक महिला द्वारा अपनी नवजात बच्ची महज 12 हजार रुपए में बेचने का मामला सामने आया है। हालांकि जिला प्रशासन को इस बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं है।
जिले के रिघागदा गांव निवासी निरंकार मोहरना की पत्नी गीतांजलि मोहरना ने कल रात जिला मुख्यालय के निकट एक निजी अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया था। पहले से दो बच्चियों की मां गीतांजलि ने पति की सहमति से अपनी नवजात बच्ची को एक स्थानीय व्यक्ति के हाथों महज 12 हजार रुपए में बेच दिया।
स्थानीय आशा कार्यकर्ता अन्नपूर्णा मोहरना ने आरोपी महिला को बताया कि बच्चों को बेचना अपराध है लेकिन उसने इस बात को नजरंदाज कर दिया। दरअसल आरोपी महिला की दोनों लड़कियां विकलांग हैं और उसका पति दिहाड़ी पर काम करता है। इन सब बातों के चलते यह दंपति तीसरे बच्चे को पालने की स्थिति में नहीं है।
आशा कार्यकर्ता ने बताया कि बच्ची खरीदने के आरोपी व्यक्ति ने 12 हजार रुपए खर्च किए जिनमें 7500 रुपए अस्पताल खर्च, एक हजार रुपए दवाइयों पर, गीतांजलि के लिए दो हजार रुपए के फल और अन्य खाद्य पदार्थ और तीन सौ रुपए उसे दिए।
जिला अधिकारी से इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि अभी ऐसी कोई जानकारी नहीं है। उनके पास मामला आने के बाद वह इसकी जांच कराएंगे। (वार्ता)