गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. NCC cadets being beaten brutally with sticks in Thane
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 अगस्त 2023 (15:46 IST)

एनसीसी ट्रेनर ने कैडेट्स पर बरसाए डंडे, दर्द के मारे चीखते रहे मासूम, वीडियो वायरल

एनसीसी ट्रेनर ने कैडेट्स पर बरसाए डंडे, दर्द के मारे चीखते रहे मासूम, वीडियो वायरल - NCC cadets being beaten brutally with sticks in Thane
maharashtra news :महाराष्‍ट्र के ठाणे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें दिखाई दे रहा है कि कुछ छात्र बारिश के पानी में जमीन पर पशुओं की तरह लेटे हुए हैं और प्रशिक्षक उन पर बर्बरता से डंडे बरसा रहा है। छात्र रोते-चिल्लाते रहे, लेकिन प्रशिक्षक का दिल नहीं पसीजा।
 
बताया जा रहा है कि यह वीडियो ठाणे में विद्या प्रसारक मंडल के जोशी बेडेकर कॉलेज का है। राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) का प्रशिक्षण ले रहे छात्र सजा के तौर पर छात्र बारिश के पानी में जमीन पर पशुओं की तरह लेटे हुए हैं। घटना 26 जुलाई की बताई गई है।
 
मार खा रहे शख्स पानी में सिर और पैर के बल खड़े हैं, एक ट्रेनर हाथ में डंडा लेकर आता है और पीटना शुरू कर देता है। ट्रेनर पहले एक कैडेट को पीटता है लेकिन उसका मन नहीं भरता और फिर दूसरे कैडेट के पास जाता है और फिर बेरहमी के साथ डंडा बरसाने लगता है।
 
पुस्तकालय में पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने बाहर से चिल्लाने की आवाज सुनी तो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। ठाणे नगर पुलिस ने कहा है कि अब तक किसी छात्र ने मामला दर्ज नहीं कराया है।
 
लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या कैंपस में किसी को भी इस तरह की हिंसा का अधिकार है? अगर ट्रेनिंग पा रहे छात्रों से गलती हुई है तो उन्हें सजा देने के और तरीके हो सकते हैं। वहीं, कॉलेज की प्रधानाचार्य सुचित्रा नाइक ने कहा कि प्रशिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।