24 घंटे में नागिन का बदला, नाग को मारने वाले के बेटे को डसा
आपने अक्सर फिल्मों में नाग-नागिन के बदले की कहानियां देखी होंगी। कई लोग कहते हैं कि नाग-नागिन को मारते समय मारने की तस्वीर छप जाती है।
इसे देखकर उसका साथी बदला लेता है। ऐसी ही एक घटना मध्यप्रदेश के सिहोर में सामने आई है। यहां ग्रामीण द्वारा एक नाग की हत्या के कुछ घंटों बाद उसके बेटे को नागिन ने डस लिया। ग्रामीणों का कहना है कि नागिन ने नाग के मौत का बदला लिया है।
सीहोर जिले के जोशीपुर में 12 साल के रोहित की सांप के काटने से मौत हो गई। यह घटना पूरे इलाके में इसलिए भी चर्चा बटोर रही है क्योंकि बच्चे की मौत से पहले ही उसके पिता किशोरी लाल ने एक सांप को मारा था। इस मामले के सामने आने के बाद गांव की चौपालों से लेकर सोशल मीडिया तक नागिन के बदले की कहानियां कही जा रही है।