गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. muzaffarnagar ravan dahan viral video fireworks targeted on people
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 अक्टूबर 2022 (22:45 IST)

Muzaffarnagar : हमलावर हुआ रावण, लोगों पर छोड़ने लगा 'अग्निबाण'

Muzaffarnagar : हमलावर हुआ रावण, लोगों पर छोड़ने लगा 'अग्निबाण' - muzaffarnagar ravan dahan viral video fireworks targeted on people
देशभर में दशहरे का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कई जगह गणमान्य लोगों ने रावण के पुतलों का दहन किया। इसी बीच उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में रावण दहन के दौरान पुतले से रॉकेट निकलने लगे। इसे देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। 
 
मुजफ्फरनगर में यह घटना घटी। रावण दहन देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। तभी ऐसी घटना हुई, जिसकी किसी ने भी कल्पना नहीं की थी। जब रावण के पुतले का दहन किया गया, तभी अचानक पुतले से रॉकेट निकलने लगे।
आतिशबाजी शुरू हो गई। उत्साह का माहौल अफरा-तफरी में बदल गया। लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। आम जनता के बीच पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। सोशल मीडिया पर रावण के क्रोध का यह वीडियो वायरल हो गया। लोगों ने कहा रावण का क्रोध अग्निबाण के रूप में सामने आया।

इस घटना के कुछ समय बाद ही जब पुतलो में लगा विस्फोटक समाप्त हो गया तो मेले का माहौल भी शांत हो गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। Edited by Sudhir Sharma