रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Murder of mother, murder, chicken curry, Andhra Pradesh
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 जून 2018 (12:27 IST)

बेटे ने की मां की हत्‍या, चिकन करी न बनाने से था नाराज

बेटे ने की मां की हत्‍या, चिकन करी न बनाने से था नाराज - Murder of mother, murder, chicken curry, Andhra Pradesh
आन्ध्र प्रदेश के गुंटूर इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां शराब के नशे में होश खो बैठे एक युवक ने चिकन न बनाने से नाराज होकर अपनी ही बुजुर्ग मां की चाकू से गोदकर हत्‍या कर दी।


खबरों के मुताबिक, लंच के लिए करी चिकन न बनाने से नाराज होकर एक युवक ने अपनी ही 80 वर्षीय मां की चाकू से निर्ममतापूर्वक हत्‍या कर दी। घटना ताड़ीकोंडा मंडल के बड़ेपुरम गांव की है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक का नाम बेज्जम किशोर (45) है और वह गांव में डॉक्टर है। जबकि मृतका की पहचान बेज्जम मरियम्मा के तौर पर हुई है।

आरोपी ने अपनी मां से चिकन करी बनाने को कहा। घर में पर्याप्त चावल नहीं होने के कारण मां ने उसे पहले चावल लाने को कहा। लेकिन शराब के नशे में धुत युवक ने पहले चिकन बनाने की मांग की। इस बात पर दोनों में झगड़ा हुआ।

युवक शराब पीने का आदी था। आए दिन शराब पीकर घर आता था और इसी से परेशान होकर उसकी पत्नी भी बच्चों के साथ घर छोड़कर चली गई थी। मां की हत्‍या करने के बाद वह भाग गया। बाद में पड़ोसी ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें
बड़ी राहत : क्रेडिट कार्ड पर 18 प्रतिशत जीएसटी, चेक बुक जारी करने और एटीएम से पैसा निकालने पर कोई टैक्स नहीं