• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. murder of cousin and sister-in-law of former CM Kamal Nath
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021 (21:14 IST)

पूर्व सीएम कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पूर्व सीएम कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस - murder of cousin and sister-in-law of former CM Kamal Nath
ग्रेटर नोएडा। मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी की उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में निर्मम हत्या  कर दी गई है। इस दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दंपति की हत्या गला घोंट कर की गई है।

खबरों के मुताबिक, पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी ग्रेटर नोएडा के मकान में मृत पाए गए। कमलनाथ के भाई नगेंद्र नाथ का शव बेसमेंट में मिला, उनके हाथ-पैर टेप से बंधे थे, जबकि उनकी भाभी सुमन का शव ऊपर के कमरे में मिला। सुमन नाथ और नगेंद्र नाथ के बेटे रोहित अपनी पत्नी निधि के साथ एडब्ल्यूएचओ सोसाइटी में रहते हैं, जबकि बेटी सोनू परिवार के साथ दिल्ली में रहती हैं।

पुलिस के मुताबिक, दंपति के घर में देर रात तक पार्टी हुई थी। मौके से शराब की बोतलें और खाने का सामान भी बरामद हुआ है। बुजुर्ग दंपति ने कुछ लोगों को ब्याज पर पैसा दिया था। घर में सारा सामान बिखरा मिला, जिससे लूटपाट की आशंका भी पुलिस ने जताई है। हालांकि पुलिस हत्या की जांच हर एंगल से कर रही है।
ये भी पढ़ें
BMC सोनू सूद के निर्माण को नियमित करने पर करे विचार, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश