शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. A Street vendor murdered after a dispute in Haryana
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 दिसंबर 2020 (16:44 IST)

हरियाणा में 3 युवकों ने की रेहड़ी वाले की हत्या, डिस्पोजल गिलास और अंडे पर हुआ विवाद

हरियाणा में 3 युवकों ने की रेहड़ी वाले की हत्या, डिस्पोजल गिलास और अंडे पर हुआ विवाद - A Street vendor murdered after a dispute in Haryana
सिरसा। हरियाणा के सिरसा जिले के माधोसिंघाना गांव में शुक्रवार देर रात शराब के ठेके के पास 3 युवकों ने डिस्पोज़ल गिलास और अंडे लेने को लेकर हुई बहस में रेहड़ी वाले की हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तीनों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त सोनू, अक्षय और राजेश के रूप में की गई है। तीनों वारदात को अंज़ाम देने के बाद फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर सिरसा के पुलिस उपाअधीक्षक संजय कुमार, सदर थाना प्रभारी देवी लाल और मल्लेकां चौकी प्रभारी सुरेश मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तीनों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक भूपिंदर सिंह ने बताया कि माधोसिंघाना गांव के तीनों युवक रात करीब 9.50 बजे ठेके से शराब लेने आए थे। शराब लेने के बाद वे अंडे की रेहड़ी पर गए। जहां उनकी रेहड़ी मालिक हनुमान से अंडे और शराब पीने के लिए गिलास लेने को लेकर बहस हो गई।

बहस इतनी बढ़ गई कि युवकों ने हनुमान के सिर पर ईंट और पास रखी लकड़ी से वार कर दिया। जिस पर हनुमान की मौके पर ही मौत हो गई। हनुमान की मौत के बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गए।(वार्ता) 
ये भी पढ़ें
कोविड त्रासदी के बीच ‘रामकृष्‍ण मिशन आश्रम’ ने उठाया बच्‍चों के भविष्‍य का जिम्‍मा, बच्‍चों को बांटे डि‍जिटल नोटबुक