• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. शादी में शराब का इंतजाम नहीं कर पाने वाले दूल्हे की उसके दोस्तों ने कर दी हत्या
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 दिसंबर 2020 (16:54 IST)

दोस्तों की बर्बरता, शराब नहीं मिलने पर दूल्हे की कर दी हत्या

Uttar Pradesh
अलीगढ़ (उत्तरप्रदेश)। जिले के पालीमुकीमपुर इलाके में शादी के कुछ ही घंटों बाद दूल्हे के दोस्तों ने उसकी हत्या सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि वह उनके लिए शराब का इंतजाम नहीं कर पाया था। पुलिस ने बताया कि सोमवार रात गांव पालीमुकीमपुर में दूल्हा बबलू (28) की शादी में शराब का इंतजाम नहीं होने के लेकर अपने दोस्तों से बहस हुई, फिर मारपीट हुई और अंत में दोस्तों ने उसे छुरा घोंप दिया।
गंभीर घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ घंटों बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेश सिंह ने बुधवार को बताया कि मुख्य अभियुक्त नरेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि 5 अन्य अभी भी फरार हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। (भाषा)