गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. तेलंगाना में धारदार हथियार से हमला कर तेदेपा नेता की हत्या
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 जनवरी 2021 (12:48 IST)

तेलंगाना में धारदार हथियार से हमला कर तेदेपा नेता की हत्या

TDP leader | तेलंगाना में धारदार हथियार से हमला कर तेदेपा नेता की हत्या
जनगांव। तेलंगाना के जनगांव जिले में अज्ञात बदमाशों ने गुरुवार को पूर्व पार्षद एवं तेलुगुदेशम पार्टी (तेदेपा) के एक नेता की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान तेदेपा नेता पुली स्वामी के रूप में की गई है।
वे सुबह की सैर के लिए यहां एक आवासीय स्कूल में गए थे, उसी समय बदमाशों ने उन पर दरांती से हमला किया और मौके से फरार हो गए। स्वामी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हमले के पीछे भूमि विवाद का संदेह जताया है। इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
H-1b वीजाधारकों को राहत, बाइडन ने पलटा ट्रंप प्रशासन का फैसला