मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Murder of BJP leaders brother in Bihar
Written By
Last Modified: भागलपुर , गुरुवार, 17 अगस्त 2017 (11:00 IST)

बिहार में भाजपा नेता के भाई की हत्या

बिहार में भाजपा नेता के भाई की हत्या - Murder of BJP leaders brother in Bihar
भागलपुर। बिहार में भागलपुर में बुधवार देर रात सशस्त्र अपराधियों ने भाजपा के जिला उपाध्यक्ष के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। 
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिला भाजपा उपाध्यक्ष पुलकित सिंह के भाई एवं नवगछिया मत्स्यजीवी सहयोगी समिति के मंत्री दरोगी सिंह तेतरी जीरोमाइल के निकट खड़े थे तभी अचानक तीन-चार अपराधी पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में दरोगी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई तथा उनका वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
 
सूत्रों ने बताया कि घायल चालक को गंभीर हालत में भागलपुर मेडिकल कालेज अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है। इस सिलसिले में मृतक के परिजनों की ओर से नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
खलबली! नीतीश राज में हुआ 1000 करोड़ का घोटाला...