गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. mulayam yadav on akhilesh
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 सितम्बर 2017 (13:23 IST)

मुलायम बोले- जिसने अपने बाप को धोखा दिया, वह किस्मत का धनी नहीं

मुलायम बोले- जिसने अपने बाप को धोखा दिया, वह किस्मत का धनी नहीं - mulayam yadav on akhilesh
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने तमाम अटकलों और कयासों पर विराम लगाते हुए आज स्पष्ट किया कि वह अभी कोई नयी पार्टी नहीं बनाने जा रहे हैं। मुलायम ने यहां लोहिया ट्रस्ट कार्यालय परिसर में आयोजित संवाददता सम्मेलन में कहा कि वह अभी नई पार्टी नहीं बनाने जा रहे हैं। अगर इस बारे में कोई सवाल उठा तो संवाददता सम्मेलन कर वह जानकारी दे देंगे।

 
उन्होंने समाजवादी विचारधारा के लोगों से अपील की कि वह सपा से जुड़ें। मुलायम ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव उनके बेटे हैं लिहाजा उनके साथ उनका आशीर्वाद है लेकिन उनके कई निर्णयों से वह सहमत नहीं हैं। एक सवाल पर मुलायम ने कहा कि वही सपा का नेतृत्व कर रहे हैं।
 
सपा संस्थापक ने एक अन्य सवाल पर अखिलेश की आलोचना करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने का वादा किया था, जिसे उन्होंने पूरा नहीं किया। जो व्यक्ति अपनी बात का पक्का नहीं हो और जिसने अपने बाप को धोखा दिया, वह किस्मत का धनी नहीं हो सकता।
 
इस सवाल पर कि वह अखिलेश के साथ हैं या उनके प्रतिद्वंदी चाचा शिवपाल सिंह यादव के साथ, मुलायम ने कहा मैं समाजवादी पार्टी के साथ हूं।
 
मालूम हो कि सपा में अखिलेश विरोधी धड़े के सक्रिय होने और मुलायम द्वारा आज संवाददता सम्मेलन बुलाए जाने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि मुलायम आज नई पार्टी बनाने का एलान कर सकते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अमेरिका-उत्तर कोरिया के बीच वाकयुद्ध तेज