गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Model wanted porn scene
Written By
Last Updated :नई दिल्ली। , सोमवार, 17 जुलाई 2017 (12:31 IST)

मॉडल चाहती थी अश्लील दृश्य, इंकार किया तो धमकी...

मॉडल चाहती थी अश्लील दृश्य, इंकार किया तो धमकी... - Model wanted porn scene
file photo
एक प्रोडक्शन हाउस के बुजुर्ग मालिक ने इसलिए कोर्ट की शरण ली है कि एक मॉडल उन्हें इसलिए धमका रही है क्योंकि उन्होंने एक अश्लील शॉर्ट फिल्म बनाने से इंकार कर दिया था। मॉडल चाहती थी कि उनके अश्लील दृश्य फिल्माए जाएं। 
 
जब प्रोडक्शन हाउस के मालिक ने इस मॉडल की ख्वाहिश पूरी करने से इंकार कर दिया तो उसने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया साथ ही छेड़छाड़ के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी थी। बताया जाता है कि मालिक ने 40 हजार रुपए देकर इस मॉडल से पीछा छुड़ाने की कोशिश भी की, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आई। 
 
परेशान होकर आरके जिंदल (63) और उनकी पत्नी उषा जिंदल (61) ने थाने में शिकायत की, लेकिन वहां पर कोई कार्रवाई नहीं होने से उन्होंने कड़कड़डूमा कोर्ट की शरण ली। अदालत के निर्देश के बाद गत शुक्रवार को थाने में मामला दर्ज किया गया है। जिंदल दंपति मयूर विहार फेज-1 में रहते हैं और 25 साल से एक टीवी प्रोडक्शन हाउस चला रहे हैं। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मॉडल की तलाश जारी है एवं उससे पूछताछ के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। 
 
दं‍पति के मुताबिक आरोपी युवती उनसे तीन साल पहले एक क्लाइंट के जरिये मिली थी। कुछ माह पहले वह फिर मिली और बताया कि वह मॉडल बन चुकी है। उसने उनके प्रोडक्शन हाउस के साथ एक शार्ट फिल्म बनाने के लिए स्क्रिप्ट व एग्रीमेंट भेजा। एग्रीमेंट देख दंपती समझ गए कि वह अश्लील दृश्य फिल्माना चाहती है। ऐसे में उन्होंने मॉडल के साथ काम करने से मना कर दिया।
 
इंकार करने पर यह कथित मॉहल नाराज हो गई और कहा कि वह फिल्म की स्क्रिप्ट से लेकर निर्माण तक काफी रुपए खर्च चुकी है, वे काम करने से मना नहीं कर सकते। इसके बाद उसकी धमकी और ब्लैकमेलिंग का सिलसिला शुरू हो गया। 
ये भी पढ़ें
चीन ने भारत को दी स्थिति बिगड़ने की धमकी