गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Mobile in trial room of shopping mall
Written By
Last Updated :भोपाल , शनिवार, 9 जुलाई 2016 (11:43 IST)

मॉल के ट्रायल रूम में मोबाइल, बना रहा था आईएस की बेटी का वीडियो

shopping mall
भोपाल। पुलिस ने शुक्रवार को एक शॉपिंग मॉल में एक विक्रेता को गिरफ्तार किया जो ट्रायल रूम में एक चेंज कर रही आईएस की बेटी का वीडियो बनाने का प्रयास कर रहा था। 
 
शहर के पुलिस अधीक्षक भारतेन्दु शर्मा ने बताया कि लड़की चेंज करने जा ही रही थी कि उसकी नजर वहांं छुपाकर रखे गए एक मोबाइल फोन पर पड़ी। इसका वीडियो कैमरा चालू था।

युवती को जैसे ही मोबाइल दिखाई दिया, उसने शोर मचाते हुए मां को यह बात बताई। मां-बेटी ने रघु का मोबाइल छीनकर अपने कब्जे में ले लिया। पीड़िता ने इसकी सूचना अपने पिता को भी दी। वे तुरंत वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। 
 
शर्मा ने बताया, आरोपी के खिलाफ भांदसं की धारा 354 (छेड़खानी यौन उत्पीड़न) के तहत हमने मामला दर्ज किया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इससे पहले इस युवक ने ऐसे कितने वीडियो बनाए हैं। हालांकि युवक ने कहा कि वह पहली ही बार वीडियो बना रहा था। (एजेंसी)