गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. MLA Vijayan Pillai dies in Kerala
Written By
Last Updated : रविवार, 8 मार्च 2020 (20:53 IST)

कैंसर के कारण केरल में विधायक विजयन पिल्लई का निधन

Vijayan Pillai
कोल्लम। केरल में चावरा विधायक एन. विजयन पिल्लई का रविवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे 65 वर्ष के थे और कैंसर बीमारी से पीड़ित थे। उनके परिवार में पत्नी, 2 बेटे और एक बेटी है।

पिल्लई ने 1979 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत पंचायत सदस्य के रूप में की और लगभग 20 वर्षों तक इसे जारी रखा। वर्ष 2000 में वे जिला पंचायत के सदस्य बने। दिग्गज आएसपी नेता नारायण पिल्लई के पुत्र पिल्लई ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत इसी पार्टी से की।

हालांकि वे आरएसपी नेता बेबी जॉन के करीबी थे। वे पार्टी छोड़कर वर्ष 2000 में डेमोक्रेटिक इंदिरा कांग्रेस में शामिल हो गए। हालांकि उन्होंने केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के अध्यक्ष वीएम सुधीरन के साथ मनमुटाव होने के कारण पार्टी छोड़ दी और सीएमपी (अरविंदाक्षन समूह) में शामिल हो गए।

बाद में सीएमपी का मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी में विलय हो गया और वे माकपा के सदस्य बन गए। 2016 में विजयन पिल्लई ने एलडीएफ की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा और आरएसपी नेता शिबू बेबी जॉन को 6189 मतों से पराजित किया ओर चावरा विधानसभा सीट से विजयी हुए।