मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. miscreants dragged the woman on the road in delhi
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021 (21:58 IST)

दिल्ली में बदमाशों ने महिला को रोड पर घसीटा, एक आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में बदमाशों ने महिला को रोड पर घसीटा, एक आरोपी गिरफ्तार - miscreants dragged the woman on the road in delhi
नई दिल्ली। उत्तर पश्चिमी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में ट्रैफिक सिग्नल पर मोबाइल फोन छीनने की कोशिश का विरोध करने पर एक युवती को स्कूटर से घसीटे जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती ने विपिन का जैकेट पकड़ लिया था, जिस कारण युवती को आरोपियों ने करीब 100 मीटर तक घसीटा।

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हालांकि उस समय लुटेरे भाग निकले, लेकिन सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने उनमें से एक की पहचान की और उसे पकड़ लिया।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान विपिन (21) के रूप में की गई है, विपिन मॉडल टाउन के गुड़ मंडी इलाके का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक विपिन स्कूटर के पीछे बैठा हुआ था। पीड़ित युवती ने विपिन का जैकेट पकड़ लिया था, जिस कारण युवती को आरोपियों ने करीब 100 मीटर तक घसीटा।

यह घटना उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई, जब फोर्टिस अस्पताल में फ्रंट ऑफिस सहायक के पद पर काम करने वाली 23 वर्षीय पायल घर लौट रही थी। वहां मौजूद लोगों ने पायल को अस्पताल पहुंचाया। पायल के घुटनों पर चोटें आईं थीं।

उत्तर-पश्चिम दिल्ली की पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने कहा कि स्कूटर चलाने वाले व्यक्ति की भी पहचान कर ली गई है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। विपिन ने पूछताछ के दौरान बताया कि कमला नगर से स्कूटर चुराने के बाद वह और उसका सहयोगी शालीमार बाग पहुंचे और वहां एक ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी एक महिला का मोबाइल फोन छीन लिया।

पुलिस के मुताबिक विपिन का आपराधिक इतिहास रहा है और वह नशे का आदी है। पुलिस ने इस घटना को लेकर शालीमार बाग पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।(भाषा)