बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Militants kill 5 truck drivers in Assam
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 अगस्त 2021 (20:28 IST)

असम में उग्रवादियों ने की 5 ट्रक चालकों की हत्या, वाहनों को आग लगाई

असम में उग्रवादियों ने की 5 ट्रक चालकों की हत्या, वाहनों को आग लगाई - Militants kill 5 truck drivers in Assam
दीफू/हाफलांग। असम के दीमा हसाओ जिले में संदिग्ध उग्रवादियों ने कोयला ले जा रहे 5 ट्रक चालकों की हत्या कर दी और उनके वाहनों में आग लगा दी। यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी।

पुलिस ने बताया कि दियुनमुख पुलिस थाने से करीब 5 किलोमीटर दूर रंगेरबील इलाके में गुरुवार रात ‘दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी’ के संदिग्ध उग्रवादियों ने ट्रकों पर गोलियां चलाईं। पुलिस ने कहा कि उग्रवादियों ने दो ट्रक ड्राइवरों की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि तीन अन्य को उनके वाहनों के साथ जलाकर मार डाला।

उन्होंने बताया कि ट्रक दीमा हसाओ के उमरांगशु से कोयला लेकर होजई जिले के लंका जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि उग्रवादियों को पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

ट्रक मालिकों ने दावा किया कि उग्रवादियों ने उनसे पैसे की मांग की थी। उन्होंने अधिकारियों से पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी से मिले CM बघेल, नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर डाला 'पानी'