बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mehbooba Mufti's daughter wants to change her mother's name in passport
Written By
Last Modified: रविवार, 23 अगस्त 2020 (13:32 IST)

महबूबा मुफ्ती की बेटी पासपोर्ट में बदलवाना चाहती हैं अपनी मां का नाम

महबूबा मुफ्ती की बेटी पासपोर्ट में बदलवाना चाहती हैं अपनी मां का नाम - Mehbooba Mufti's daughter wants to change her mother's name in passport
श्रीनगर। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की छोटी बेटी ने अपने पासपोर्ट में अपनी मां का नाम बदलकर महबूबा सैयद करने की मांग की है। इस संबंध में इर्तिका जावेद ने एक स्थानीय समाचार पत्र में एक सूचना प्रकाशित कराई थी।

सूचना के अनुसार, मैं इर्तिका जावेद पुत्री जावेद इकबाल शाह, निवासी फेयरव्यू हाउस गुपकर रोड, श्रीनगर, कश्मीर-190001, अपने पासपोर्ट में अपनी मां का नाम महबूबा मुफ्ती से बदलकर महबूबा सैयद कराना चाहती हूं।

नोटिस में लिखा गया है, अगर किसी को इस बारे में कोई आपत्ति है तो कृपया सात दिन की अवधि के भीतर संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। उसके बाद किसी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।महबूबा मुफ्ती और उनके पति साथ नहीं रहते हैं।

इन दंपति की दो बेटियां इल्तिजा और इर्तिका हैं। बड़ी बेटी ने अपनी मां के नक्शेकदम पर चलते हुए मुफ्ती उपनाम अपनाया है, जबकि छोटी बेटी अपने पिता के करीब लगती हैं। महबूबा फिलहाल अपने सरकारी आवास पर नजरबंद हैं।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
सेंपल देते समय लिखाया गलत फोन नंबर, मुजफ्फरनगर में कोविड-19 के 3 मरीज लापता