सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. J&K govt revokes PSA detention of 28 people
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: शनिवार, 25 अप्रैल 2020 (17:18 IST)

J&K : 28 और राजनीतिक कैदियों से हटाया PSA, महबूबा मुफ्‍ती पर से नहीं

Jammu and Kashmir
जम्मू। कोरोना के डर की वजह से आज कश्मीर में 28 राजनीतिक कैदियों से पीएसए हटा दिया गया। कोरोना संकट काल में 170 से पीएसए (PSA) हटाया जा चुका है पर पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर से पीएसए को नहीं हटाया गया है।
 
इतना जरूर था कि महबूबा को इस महीने की 7 तारीख को उनके घर पर शिफ्ट कर दिया गया था। अभी भी पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती समेत 380 नेताओं के प्रति फिलहाल कोई शब्द नहीं बोला जा रहा है कि वे कब तक रिहा हो पाएंगे।
 
जो 28 लोग आज रिहा किए गए हैं, उनमें से कुछेक जम्मू-कश्मीर की जेलों में थे और बाकी को उत्तरप्रदेश की जेलों में बंदी बनाया गया था।
 
जबसे प्रदेश में कोरोना संकट पैदा हुआ है तब से 170 राजनीतिज्ञों से पीएसए हटाकर उन्हें रिहा किया जा चुका है पर मुख्य नेताओं के प्रति सरकार फिलहाल कोई शब्द बोलने को तैयार नहीं है। 5 हजार से अधिक कश्मीरी नेताओं आदि पर पीएसए लगा उन्हें जेल भेज दिया गया था।
ये भी पढ़ें
UP के संत कबीर नगर में 18 Corona पॉजिटिव, सहारनपुर में 9 और मिले