• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Marathwada region, Mumbai,
Written By
Last Updated :मुंबई , शुक्रवार, 15 अप्रैल 2016 (00:10 IST)

मराठवाड़ा क्षेत्र छोड़ कई परिवार पहुंचे मुंबई

Marathwada region
मुंबई। मराठवाड़ा में गंभीर सूखे से प्रभावित विभिन्न जिलों के 200 लोगों के एक समूह ने अपना घर-बार छोड़कर मुंबई में पनाह ली है। यहां वे लोग दिहाड़ी आधार पर काम कर रहे हैं।
 
हालांकि कुछ ऐसी अपुष्ट खबरें हैं कि उपनगर घाटकोपर इलाके में जहां इन लोगों ने अपना बसेरा बसाया है वहां कुछ असामाजिक तत्व पानी के नाम पर उनसे पैसा वसूल कर परेशान कर रहे हैं।
 
स्थानीय सांसद किरीट सौमैया ने गुरुवार को वहां का दौरा किया और भोजन, पानी और पनाह सहित सभी तरह की जरूरी मदद का आश्वासन दिया।
 
सोमैया ने कहा, हमने एक बड़ा पानी का टैंक मुहैया कराया है, जरूरी आहार के वितरण के अलावा उनके लिए चिकित्सा शिविर भी लगाया जा रहा है। रविवार को उन्हें प्लास्टिक का अस्थाई शिविर भी मिल जाएगा। 
 
बहरहाल, पुलिस उपायुक्त विनय राठौड़ ने पैसे उगाही की खबरों का संज्ञान लिया है और स्थानीय पुलिस से, अगर ऐसे तत्व हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। (भाषा)