बिहार में आकाशीय बिजली से कई लोगों की मौत, महाराष्ट्र में भी 2 साल के बच्चे की गई जान
बिहार में आंधी, पानी और बिजली गिरने से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। भागलपुर जिले में सबसे ज्यादा 6 लोगों की मौत हुई है। वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र में भी आकाशीय बिजली गिरने से 2 साल के एक बच्चे की जान चली गई है।
खबरों के अनुसार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों की मौत पर दुख जताया है। राज्य सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिजन के लिए 4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें तथा वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें।
महाराष्ट्र में बिजली गिरने से 2 साल के बच्चे की मौत : महाराष्ट्र के पालघर जिले में भारी बारिश के दौरान बिजली गिरने से दो साल के लड़के की मौत हो गई। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के प्रमुख विवेकानंद कदम ने सोमवार को कहा कि यह घटना रविवार को हुई जब लड़का मनोर इलाके में अपने घर के सामने अपनी बहन के साथ खेल रहा था।
अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के बीच इलाके में बिजली गिरी। लड़का बेसुध हो गया और उसे एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई।