• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 36 inches of rain in 24 hours, Cherrapunji made another record
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 जून 2022 (18:30 IST)

24 घंटे में 36 इंच बारिश, चेरापूंजी ने बनाया एक और रिकॉर्ड

24 घंटे में 36 इंच बारिश, चेरापूंजी ने बनाया एक और रिकॉर्ड - 36 inches of rain in 24 hours, Cherrapunji made another record
नई दिल्ली। मेघालय के चेरापूंजी में शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान 972 मिलीमीटर मूसलाधार बारिश दर्ज की गई, जो जून में वर्ष 1995 के बाद से सबसे अधिक है। इससे दो दिन पहले वहां 811.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी। इस महीने शुक्रवार तक चेरापूंजी में कुल 4081.3 मि.मी. बारिश रिकॉर्ड की गई है।
 
आईएमडी ने कहा जब से उसने रिकॉर्ड रखना शुरू किया है, तब से दुनिया के सबसे अधिक वर्षा वाले स्थानों में शुमार चेरापूंजी में जून में एक दिन में नौ बार 800 मि.मी. से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है।
 
गुवाहाटी में आईएमडी के क्षेत्रीय केंद्र में वैज्ञानिक सुनीत दास ने कहा कि इस महीने शुक्रवार तक चेरापूंजी में कुल 4081.3 मि.मी. बारिश रिकॉर्ड की गई है। बुधवार सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान चेरापूंजी में 811.2 मि.मी. बारिश दर्ज की गई थी।
 
दास ने बताया कि 16 जून, 1995 को चेरापूंजी में 1,563.3 मि.मी. बारिश दर्ज की गई थी। उससे एक दिन पहले 15 जून, 1995 को 930 मि.मी बारिश हुई थी।
 
उन्होंने कहा कि हमेशा ऐसी बारिश नहीं होती। चेरापूंजी में साल में एक या दो बार 50-60 सेंटीमीटर बारिश होना सामान्य है। लेकिन 80 सेंटीमीटर या उससे अधिक बारिश होना सामान्य बात नहीं है।
 
ये भी पढ़ें
Agnipath Protests : पश्चिम बंगाल में प्रदर्शनकारियों ने रेल पटरियों पर किया प्रदर्शन, ट्रेन सेवाएं प्रभावित